दुमका (DUMKA): सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका की धरती से प्रदेश वासियों को सौगात दी. हवाई अड्डा परिसर में झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन सीएम द्वारा किया गया साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने मसलिया में निर्माणाधीन मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया. दुमका की धरती से सीएम ने झारखण्ड फ़्लाईंग इंस्टीट्यूट युवाओं को समर्पित करने के बाद कहा कि अब युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर पायलट बन सकेंगे. उन्होंने कहा कि 30 युवाओं का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के जरिय होगा. 15 आरक्षित वर्ग के युवाओं को राज्य सरकार शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप पर प्रशिक्षण देगी.
संथाल परगना की धरती से खींची है लंबी लकीर : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा 2008 में इस संस्थान को स्थापित करने के लिए आधारशिला रखी गई थी. उस समय इस संस्थान को आगे बढ़ाने के बजाय पूर्ववर्ती सरकार ने इसको बंद डब्बे में डाल दिया. सीएम ने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर सोचा कि संताल परगना से लकीर खींचना शुरू करते हैं. इस लकीर को राजधानी रांची और दिल्ली तक भी लेकर जाने का काम करेंगे.
समय सीमा के भीतर कार्य करें पदाधिकारी नहीं तो होंगे दंड के भागी : सीएम
सीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी को समय सीमा के अंदर कार्य करना होगा. समय सीमा के अंदर पदाधिकारी कार्य नहीं करेंगे तो वे दंड के भागी बनेंगे. उन्हें दंडित किया जाएगा. कार्यशैली बदलनी पड़ेगी. उनको अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से लेनी होगी और उनकी जिम्मेदारी जनता की सेवा है. हम लोगों ने 25 वर्ष पूरा किया है. अब हमारी गति और तेज होनी चाहिए। सीएम ने उम्मीद जताई कि राज्य के नौजवान, किसान, मजदूर सभी कदम से कदम मिलाकर तेजी से आगे बढ़ेंगे. आप एक हाथ आगे कीजिए हम आपके दोनों हाथ थाम कर एक साथ आगे बढ़ने का कार्य करेंगे.
रिपोर्ट: पंचम झा
