धनबाद(DHANBAD): पहले चरण की वोटिंग में आदिवासी आरक्षित सीटों पर मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. इसके तो कई माने मतलब निकाले जा रहे हैं. वैसे झारखंड की सत्ता में आदिवासी आरक्षित 28 सीटों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बीस पर मतदान हो चुका है. आठ पर बीस को होगा.निश्चित रूप से 2024 के चुनाव में भी आदिवासी आरक्षित सीट महत्वपूर्ण होंगी.
महिला शक्ति बहनों ने गुंडे, बदमाशों की संरक्षक बनी राज्य सरकार को हटाने के लिए किया मतदान: बाबूलाल
वैसे फर्स्ट फेज की वोटिंग के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने 43 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट किया है .कहा है कि राज्य सरकार से त्रस्त महिला शक्ति बहनों ने गुंडे, बदमाशों की संरक्षक बनी राज्य सरकार को हटाने के लिए मतदान किया है. राज्य की जनता परिवर्तन की अगुवाई कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग, मतदान कर्मियों सहित पुलिस कर्मियों को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आभार प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता का आभार व्यक्त किया
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रथम चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद जनता का आभार व्यक्त किया है .कहा है कि पहले चरण के चुनाव ने स्पष्ट कर दिया है कि आप और हमने झारखंड को मजबूत बनाने का जो सपना देखा है, उसे 23 नवंबर को हम मिलकर पूरा करेंगे. भाजपा की साजिशों का अंत कर, बिना रुके दिन-रात राज्य के करोड़ों लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेंगे. वादा है यह आपके बेटे और भाई हेमंत का. जीत रहा है झारखंड. बस अब संथाल और उत्तरी छोटा नागपुर की वीर भूमि से भाजपा की साजिशों के ताबूत में अंतिम कील ठोकनी है.
प्रथम चरण के मतदान हो जाने के बाद संथाल और उत्तरी छोटा नागपुर महत्वपूर्ण कड़ी है .उत्तरी छोटा नागपुर में भाजपा की पकड़ मजबूत रही है. तो संथाल में झामुमो की पकड़ मजबूत है. संथाल की 18 सीट एनडीए और इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है.
संथाल परगना के कई सीटों को साधने का प्रयास
वैसे प्रधानमंत्री ने बुधवार को गोड्डा में सभा की. सभा का स्थान बिहार और झारखंड के बॉर्डरिंग इलाके को चुना गया था. वहां से उन्होंने संथाल परगना के कई सीटों को साधने का प्रयास किया. गोड्डा के अलावा कल उन्होंने सारठ में भी जनसभा की और झारखंड मुक्ति मोर्चा को कई मोर्चा पर घेरने की कोशिश की. वैसे उत्तरी छोटा नागपुर में आज नेताओं का जमघट रहेगा .केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झारखंड में रहेंगे.
प्रथम चरण के चुनाव के बाद झामुमो भी उत्साहित है, तो भाजपा भी खुश
प्रथम चरण के चुनाव में यह बात भी देखने को मिली कि नक्सली इलाकों में भी लोग बेखौफ होकर मतदान किया. शहरी वोटरों से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के वोटर घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्रामीण इलाकों में वोटिंग के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थी. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर चुनाव पूरा हो गया है. शेष बची सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को वोटो की गिनती की जाएगी .प्रथम चरण के चुनाव के बाद झामुमो भी उत्साहित है, तो भाजपा भी खुश है. झारखंड का चुनाव परिणाम कई बातों का संकेत देगा. कई नेताओं की कद बढ़ेगी तो कई कट टू साइज भी होंगे .भाजपा की ओर से कई बड़े नेता मोर्चा संभाल रखा है. तो झामुमो की ओर से मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन कड़ा जवाब दे रहे हैं.
कल्पना सोरेन तो झारखंड में स्टार प्रचारक बन गई हैं. खुद वह गिरिडीह के गांडेय से विधानसभा का चुनाव भी लड़ रही है. वहां से वह सिटिंग विधायक भी हैं. यह बात सच है की प्रथम चरण के चुनाव के बाद उत्तरी छोटा नागपुर और संथाल परगना में नेताओं का जमघट लगेगा. यह काम पहले से ही शुरू है लेकिन और अब अधिक तेज होगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो