TNP DESK: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार (Application Correction) की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब अपनी आवेदन त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं. सुधार करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है.
NTA ने बताया है कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं. हालांकि सभी फ़ील्ड्स में सुधार संभव नहीं होगा. .
कौन-कौन से डिटेल सुधारे जा सकते हैं?
पर्सनल इन्फॉर्मेशन, अपना नाम (applicant name), पिता या माता का नाम — (नाम में गलती हो तो)
जन्मतिथि
परीक्षा शहर का चयन
शैक्षणिक डिटेल
डॉक्यूमेंट संबंधी सुधार
ये डिटेल नहीं बदला जाएगा
मोबाइल नंबर नहीं बदला जा सकता.
ईमेल एड्रेस नहीं बदला जा सकता.
फोटोग्राफ और सिग्नेचर नहीं बदल सकते हैं.
स्थायी पता और वर्तमान पता नहीं बदला जा सकता.
फॉर्म में कैसे करें सुधार
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें
“Correction in Application Form” लिंक पर क्लिक करें
आवश्यक बदलाव करें
सबमिट करें और करेक्शन पेज का प्रिंट आउट लेकर रखें
