पटना(PATNA): जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है. लेकीन जेडीयू ने इस बार के कार्य समिति से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का पत्ता कटा दिया है. बता दें कि 98 सदस्यों वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सात सचिव और 22 महासचिव बनाए गए हैं. केसी त्यागी को विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है, जबकि आलोक कुमार सुमन पार्टी के कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.
JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हरिवंश आउट
वहीं JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम नहीं होने पर कहा कि अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हरिवंश पार्टी के किसी भी बैठक में शामिल नहीं होते थे. ललन सिंह ने कहा कि जब से हम लोग एनडीए के साथ हटकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाएं कई राष्ट्रीय लेवल की बैठक की हुई. लेकिन किसी भी बैठक में हरिवंश नारायण सिंह शामिल नहीं हुए. ललन सिंह ने हरिवंश सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि हरिवंश जी को राज्यसभा में उपसभापति भारतीय जनता पार्टी ने नहीं बनाया बल्कि क्षेत्रीय दलों ने ही उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर उपसभापति बनाया. अब हरिवंश जी जब बैठक में आते ही नहीं तो उन्हें किस बात के लिए राष्ट्रीय कार्य करने में जगह दी जाए.
वर्तमान सरकार जुमेलवाजों की सरकार: ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से आरोप लगाया कि जब से इंडिया बनी तब से एनडीए के लोग घबड़ा गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया है केंद्र की सारी योजनाएं धरातल पर फेल है. प्रधानमंत्री मोदी संसद में भाषण के दौरान अपनी योजनाओं के बजाए इंडिया पर बोलते रहे. प्रधानमंत्री के सारी बातें जुमला होती है. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था कैसे सुधरेगी. वर्तमान सरकार जुमेलवाजों की सरकार है और बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है.बीजेपी के पास पाकिस्तान के अलावा कुछ नही हैं. वो धार्मिक उन्माद फैलते हैं हम शांति के दूत हैं.