टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पान डोसा के बाद अब आपके सामने पेश है ‘पान मसाला शिकंजी.’ जी हां, सही सुना अगर आप पान मसाला खाने के शौकीन हैं तो फिर इसे पढ़ कर तो आप बहुत खुश होंगे कि अब आप इसे खाने के साथ-साथ पी भी सकते हैं. लेकिन अगर आप पान मसाला नहीं खाते तो फिर जरूर आप इसे पढ़कर सदमे में होंगे. आए दिन कोई न कोई स्ट्रीट फूड्स के साथ अतरंगी एक्सपिरेमेंट कर रहा है. कभी मैगी के साथ तो कभी सबकी पसंदीदा गुलाब जामुन के साथ. लेकिन ये महान शेफ यहीं नहीं रुके इन्होंने साउथ इंडियन डिश डोसा को भी नहीं छोड़ा. अभी-अभी फूड लवर्स पान डोसा सदमे से उभरे ही थे कि इन महान लोगों ने शिकंजी के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर लिया है.
सोशल मीडिया पर अब पान डोसा के बाद विमल पान मसाला की शिकंजी का वीडियो आग की तरह फैल रहा है. जिसे देख सभी अपना सिर पकड़ कर बैठ गए हैं और अगर आप शिकंजी लवर हैं तो फिर शायद ही आप अब कभी शिकंजी पीने की सोचेंगे. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर ने नॉर्मल शिकंजी की तरह ही शिकंजी बनाई. जिस तरह से शिकंजी बनाई जाती है वेंडर ने भी पहले वैसे ही पानी और सोडा में नींबू, पुदीना का पत्ता व शिकंजी मसाला डाला. लेकिन, इसके बाद उसने इस शिकंजी क सत्यानाश कर दिया.
दरअसल, नॉर्मल शिकंजी बन जाने के बाद वेंडर ने एक विमल पान मसाले का पाउच खोला और उसे शिकंजी में डाल दिया. इतना ही नहीं, वेंडर ने पानी में पान मसाले को अच्छे से मिलाने की भी कोशिश की ताकि पान मसाला पानी में पूरी तरह से घुल जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन यहां वेंडर की हिम्मत की दाद भी देनी होगी कि पान मसाला पानी में नहीं घुलने के बाद भी उसने शिकंजी में स्ट्रॉ डाला और विमल के खाली पैकेट से शिकंजी को सजा दिया.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर Mr_Brijesh_official नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि, “स्पेशल विमल शिकंजी.” पोस्ट होने के बाद इस वीडियो को 43 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.