Indian Air Force Group Y Recruitment 2024: भारतीय वायु सेवा ने एयरफोर्स ग्रुप Y के लिए भर्तियां निकाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट इन पदों के लिए कल यानी 22 मई से आवेदन कर सकते हैं. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जून तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वायु सेवा की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दे कि भर्ती रैली का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक होगी.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
भारतीय वायु सेवा एयरमैन ग्रुप Y मेडिकल अस्सिटेंट के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट का 50% अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय में 12वीं पास होना जरूरी होगा. इसके अलावा 2 साल का वोकेशनल कोर्स भी होना जरूरी है. इसके अलावा अगर किसी के पास फार्मेसी में बीएससी है तो वह भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा(Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 24 जून 2000 से 24 जून 2003 के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास फार्मेसी में डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री है आवेदन करने के लिए उनकी आयु सीमा 24 जून 2000 से 24 जून 2005 तक रखी गई है.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
आपको बता दे कि भारतीय वायुसेना एयरमैन ग्रुप वाई मेडिकल अस्सिटेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद Physical Efficiency Test होगी. फिर उम्मीदवारों की को एक written परीक्षा देनी होगी. जिसके बाद अनुकूल क्षमता परीक्षण(Adaptive Capacity Test) और एक मेडिकल टेस्ट भी होगा.
आपको बता दे कि लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट एक ही दिन आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा 45 मिनट की होगी. जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा में इंग्लिश के 20 प्रश्न और रिजनिंग एवं जनरल अवेयरनेस के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
वायु सेवा की ग्रुप Y भारती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आयदान शुल्क देना होगा. साथ ही इसमें जीएसटी भी देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में पैरामेडिकल सहित कई पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं कर सकते हैं अप्लाई
कैबिनेट सचिवालय में इन पदों पर निकली वैकेंसी,10 जून तक करें अप्लाई, बिना परीक्षा होगा चयन