TNP DESK- प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. भीड़ को देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. मौनी अमावस्या के दिन पहले सुबह हुई भगदड़ की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. संगम तट पर स्नान करने की लालसा लिए देश-विदेश से लोग यहां पहुंच रहे हैं. दक्षिण भारत के श्रद्धालु काफी संख्या में यहां आए हुए हैं. इधर भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इवेक्युएशन प्लान बनाया है.
रेल मंत्रालय ने क्या तैयार किया है नया प्लान
प्रयागराज महाकुंभ के लिए पूरे देश से श्रद्धालु यहां आ रहे हैं.अभी तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां डुबकी लगा चुके हैं. मौनी अमावस्या को लेकर महाकुंभ में स्नान के लिए भीड़ जबरदस्त संख्या में उमड़ी है. आवागमन के साधन पर इसका दबाव देखा जा रहा है.इधर रेल मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लिया है. प्रयागराज और इसके आसपास के रेलवे स्टेशन से विभिन्न क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जा रही है.यह इवेक्युएशन प्लान के तहत किया जा रहा है.
रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार साढे तीन सौ अतिरिक्त ट्रेन प्रयागराज के आसपास के छोटे-छोटे स्टेशनों से विभिन्न क्षेत्रों के लिए शुरू की जा रही है. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.कई स्थानों में ऐसा देखा गया है कि ट्रेन में चढ़ने को लेकर भीड़ उमड़ रही है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए रेलवे मंत्रालय ने बड़ा इंतजाम किया है.
3000 विशेष ट्रेन चलाने की हो रखी है व्यवस्था
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे ने पहले ही प्लान तैयार कर लिया था. उसके तहत ट्रेनों का परिचालन भी हो रहा है. 3000 स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई है और ये ट्रेनें अभी चल भी रही हैं .1200 ट्रेन सीधे प्रयागराज से जुड़ी हैं वहीं 1800 ट्रेन कनेक्टिंग ट्रेन के रूप में चल रही हैं.
ताजा स्थिति का मूल्यांकन करते हुए रेल मंत्रालय ने 350 नई ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. प्रयागराज के आसपास छोटे स्टेशनों से ट्रेन देश के अनेक दिशा की ओर जाएंगी और आएंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि महाकुंभ की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.