टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट से बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ है. कस्टम विभाग ने अपने इंटेलिजेंस नेटवर्क के माध्यम से कोच्चि एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच पड़ताल की तो उन्हें बड़ी मात्रा में सोना बरामद हुआ. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार एक यात्री सैयद अबुथाहिर और दूसरा बराकथुल्ला है. गौर करने की बात है कि ये दोनों यात्री फर्जी नाम के आधार पर यात्रा कर रहे थे. कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की छानबीन चल रही है. इसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. इससे पहले भी दुबई से आई फ्लाइट से भी आए यात्री से सोना बरामद किया गया था. इसके अलावा ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं.
भारी मात्रा में सोना बरामद, जानिए कितने मूल्य का है सोना और कहां से हुआ बरामद
Published at:25 Nov 2022 11:17 AM (IST)