शेखपुरा(SEIKHPURA): इन दिनों भीषण गर्मी की मार से लोगों का हाल बेहाल है, उमस वाली गर्मी मई में लोगों के जान की दुश्मन बनी हुई है, वहीं बिहार झारखंड में पारा अब 50 डिग्री तक पहुंचने वाला है, बिहार और झारखंड के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार है, वहीं कड़क धूप की दोहरी मार गर्मी को बढ़ा रही है.गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को हो रही है. बिहार में इतनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है, कि लोगों का घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. बिहार के शेखपुरा में आज भीषण गर्मी की वजह से आधा दर्जन स्कूली बच्चे अचानक बेहोश हो गए.
सभी बच्चों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
वहीं बेहोश बच्चों को आनन फानन में स्थानीय लोगों ने शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां चिकित्सकों की एक विशेष टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है. फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. आपको बताये कि आज बुधवार की सुबह शेखपुरा के एरिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय में प्रार्थना की लाइन में बच्चे धूप में खड़े थे, इस दौरान यह हादसा हुआ.
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही हो तो दूसरी ओर के के पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के तालिबानी फरमान से बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिससे बच्चे स्कूलों में अचानक बेहोश हो रहे हैं. बिहार के कई जिलों में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है. हालांकि ऐसी घटनाओं से शिक्षा विभाग बिल्कुल बेखबर है.