TNP DESK- सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 27 साल होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, महिला और एक्स सर्विसमैन को 550 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
21,700-69,100 रुपए प्रति माह
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं
होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म फ़िल करके मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरें.
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें
