TNP DESK- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. गुजरात पुलिस विभाग ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. विभाग ने कुल 13,591 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?
Constable (Lokrakshak)
Police Sub-Inspector (PSI)
Assistant Sub-Inspector (ASI)
अन्य तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पद
जरूरी योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक रखी गई है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पदों के अनुसार निर्धारित की जाएगी. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी.
कितनी मिलेगी सैलरी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को 90 हजार से अधिक सैलरी मिल सकता है, जो पद के अनुसार निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PEST)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
कैसे आवेदन करें?
गुजरात पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक चुनें
डिटेल भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
फीस जमा कर आवेदन को सबमिट करें।
