टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग में भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 733 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rajasthan.giv.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा सहित कई अलग-अलग पदों को भरा जाएगा.
जरूरी योग्यता (Education Qualification)
बता दे कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य होगा.
आयु सीमा(Age Limit)
वह इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवारों के आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं राजस्थान के पुरुष उम्मीदवारों का आयु में 5 वर्ष की और महिला उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन रिटन एक्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. परीक्षा ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
वही राजस्थान लोक सेवा आयोग में आवेदन करने के लिए जनरल,ओबीसी क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वही एसटी, एससी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख ले.