टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- जिन युवाओं की ख्वाहिश झारखंड पुलिस में सिपाही बनकर सरकारी नौकरी पाने की है. उनके लिए आज से ही सुनहरा अवसर आ गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पुलिस कांस्टेबल की 4919 पदों की वकैंसी निकली हुई है.15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो रही है. इसके आवेदन भरने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2024 है.
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
झारखंड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in से जाकर कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 16 फरवरी 2024 तक जमा कर सकेंगे . इसके साथ ही जो लोग ऑनलाइन आवेदन किया है. उसमे संशोधन 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक किया जा सकेगा. इसके फीस भरने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है. वही, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है.
4,919 पद की है रिक्तियां
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में कुल 4,919 पद हैं. जिसमे सीधी भर्ती के 3799 पद और बैकलॉग में 1120 पद हैं. जेएसएससी कांस्टेबल भर्ती में आवेदन शुल्क के रुप में मात्र 100 रुपए जमा करने होंगे . वही, झारखंड राज्य के एससी,एसटी अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपए है.
भर्ती के लिए आयु सीमा
आयु सीमा - जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं उनकी उम्र 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग को अधिकत्तम आयु सीमा में दो साल की छूट मिलेगी. अनारक्षित ,ईडब्लूएस ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन साल की छूट मिलेगी. एससी, एसटी पुरुष और महिलाओं को पांच साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 01 अगस्त से 2023 से की जाएगी. एससी, एसटी की महिला अभ्यर्थियों की अधिकत्तम आयु सीमा 30 वर्ष है.