टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए सुनहरा मौका है. इनकम टैक्स विभाग में कुल 59 पदों पर बंपर बहाली निकली है. सबसे अच्छी बात ये है कि इन पदों पर भर्ती के लिए आपको परीक्षा नहीं देनी होगी. यानि मेरिट के बेसिस पर डायरेक्ट भर्ती लिया जाएगा. बता दें कि इनकम टैक्स विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, अहमदाबाद के कार्यालय में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट incometaxgujrat.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है.
भर्तियों का विवरण
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए 2 भर्तियां, टैक्स असिस्टेंट के पद के लिए 26 रिक्तियां और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 31हैं.
आयु सीमा (Age limit)
इनकम टैक्स पद के लिए कैनडिडेट की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है. मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा का पास होना जरूरी है.