रांची(RANCHI): जमीन घोटाले मामले में शनिवार यानी 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूछताछ होनी है. इस पूछताछ से पहले आदिवासी संगठन और झामुमो की ओर से ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसे देखते हुए ईडी दफ्तर और अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई. ED की ओर से राज्य के गृह सचिव, DGP और रांची SSP को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी. जिसे देखते हुए ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पर बैरिकेडिंग की गई है. भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.
बता दें कि CM हेमन्त सोरेन से जमीन घोटाला मामले में ईडी मुख्यमंत्री आवास में उनसे पूछताछ करेगी. CM से पूछताछ के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे इसे देखते हुए 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. एक ओर ईडी दफ्तर तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास दोनों जगह पर सुरक्षा चाक चौबंद है.ईडी के अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा के बीच Cm आवास ले जाया जाएगा. ईडी के पास पहले से ही CISF और CRPF के जवान है तो इसके अलावा अब झारखंड पुलिस के भी जवान तैनात करेंगे. कड़े सुरक्षा घेरे में सभी अधिकारी रहंगे.
दरअसल बंगाल में जिस तरह से ईडी के अधिकारियों के ऊपर हमला हुआ. उसे देखते हुए इडी अधिकारी अलर्ट पर है. किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते है.झारखंड में भी ईडी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है.एक ओर झामुमो कार्यकर्ता है तो दूसरी ओर आदिवासी संगठन के लोग.सभी ईडी पर आदिवासी मुख्यमंत्री को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं.आदिवासी संगठन के लोगों का कहना है कि भाजपा के इशारे पर ईडी काम कर रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन