टीेएनपी डेस्क (TNP DESK) : कुवैत में 12 जून को छ: मंजिल इमारत में लगी आग की चपेट में आने से 49 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 45 भारतीय हैं. इस घटना में झारखंड के अली हुसैन और प्रवीण माधव सिंह भी शामिल थे. बता दे कि आज सभी के शव को भारतीय वायुसेना द्वारा कोच्चि पहुंचाया गया हैं. जिसके बाद यहां से सभी के शवों को नई दिल्ली लाकर शाम तक मृतकों के परिजनों को शव को सौप दिया जाएगा. जिसमें रांची के अली हुसैन की बॉडी भी शुक्रवार शाम तक रांची पहुंच जाएगा.
बता दे कि 12 जून को कुवैत में हुए अग्नी कांड की सूचना झारखंड राज्य प्रवासी कंट्रोल रूम को दी गई थी, झारखंड के दो मजदूरों की इस अग्निकांड में मौत हो गई है. जिसमें रांची हिंदपीढ़ी के अली हुसैन और बोकारो के प्रवीण माधव सिंह शामिल हैं.
अली हुसैन के मौत से मोहल्ले में शोक
बता दे कि अली हुसैन की मौत की खबर उनके घर वालो को गुरुवार को दी गई जिसके बाद पूरे मोहल्ले में अली हुसैन की मौत पर शोक की लहर है. लेकिन इसकी सूचना मृतक की मां और बहन को नहीं दी गई है. मृतक के परिजन ने बताया कि अली का भाई ओमान में रहता है उसके लौटने के बाद ही अली का जनाजा निकाला जाएगा.
24 मई को कुवैत जाने के लिए निकला था घर से
मृतक के परिजनों ने बताया कि अली पहली बार घर से निकल कर कमाने गया था उन्होंने बताया कि 24 मई को अली कुवैत के लिए घर से निकला था और वह 27 मई कुवैत पहुंचा था. जहां उसे सेल्समैन की नौकरी मिली थी. नौकरी मिलने पर वह बहुत खुश था. और हर रात में परिजनों को फोन कर घंटो बात करता था लेकिन जब अली का जब बुधवार को कोई कॉल नहीं आया तब परिजन परेशान हो गये. जिसके बाद उन्होंने अली को कॉल किया और जब फोन कनेक्ट नहीं हुआ तब उन्होंने वह्वाट्सऐप के जरिए बात करने की कोशिश की,लेकिन उससे बात नहीं हो पाया जिस कारण सभी घर वाले बहुत परेशान हो गए.
परिजनों को 13 जून को मिली थी अली की मौत की खबर
मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह अली की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद उनके ओर से सऊदी में रहने वाले रिलेटिव से फोन कर पूछा गया तब उनके ओर से यह खबर कंफर्म कर बताया कि अली का इंतकाल कुवैत के अग्नीकांड में हो गया है.अली के परिजनों का कहना है कि अली की अम्मी और बहन को इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
बोकारो के प्रवीण माधव सिंह की भी कुवैत में हो गई मौत
कुवैत अग्नीकांड में बोकारो का प्रवीण माधव सिंह की भी मौत हुई है.प्रवीण बोकारो के न्यू बीसीसीएल कॉलोनी का रहने वाला था. बता दे कि मृतक प्रवीण कुवैत में ही रहकर नौकरी करता था जहां प्रवीण की मौत की खबर सुन कर पूरे परिवार वाले शोक में है वहीं मृतक का पूरा परिवार कुछ सालो से उत्तर प्रदेश में ही रहता है. जिस वजह से प्रवीण की बॉडी झारखंड न आकर उतर प्रदेश जाएगी.
रिपोर्ट. महक मिश्रा