टीएनपी डेस्क(TNP DESK) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक भयंकर विस्फोट हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 2 दर्जन लोग घायल हो गए हैं. पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई है. इस संबंध में तालिबानी सरकार के द्वारा कोई बयान जारी नहीं किया गया है. वैसे पुलिस पूरे क्षेत्र को घेर कर छानबीन कर रही है.
हम बता दें कि यह विस्फोट विदेश मंत्रालय के पास हुआ है. डाउनटाउन में दाऊद जाई ट्रेड सेंटर के पास यह विस्फोट हुआ है बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती विस्फोट था. जिसने विस्फोट किया हुआ वह भी मारा गया है. सूत्रों के अनुसार तालिबानी सरकार के विरोधी समूह के द्वारा यह विस्फोट कराया गया है. मालूम हो कि हाल के दिनों में अफगानिस्तान के काबुल और अन्य इलाकों में आत्मघाती विस्फोट हुए हैं. जनवरी महीने में काबुल में हुए एक ऐसे ही आत्मघाती विस्फोट में 20 लोगों की मौत हुई थी. जब से अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आया है तब से वह आप जनजीवन पर इसका प्रतिकूल असर देखा जा रहा है. राजधानी काबुल में अमन चैन पर खतरा उत्पन्न है. भारत सरकार ने काबुल में हुए विस्फोट पर चिंता जताई है.