टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. ESIC ने सुपर स्पेशलिस्ट, स्पेशलिस्ट, सीनियर रेजिडेंट्स और ट्यूटर्स के पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 146 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
ESIC में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री के साथ एमडी या एमएस या डीएनबी या डीएम होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित स्पेशलिटी विषय में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 74 साल राखी गई है. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल, एससी, एसटी को पांच साल और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार को दस साल की छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए आप जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी,एसटी, महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिकों और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवार सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी.