टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना शुरू हो गई है. इन तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम कई राजनीतिक दलों के भविष्य तय करेंगे. भाजपा समेत अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ से जुड़ी हुई है. मेघालय 59 सीटों पर मतदान हुए.यहां विधानसभा में 60 सीटें हैं. लेकिन एक उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया. मेघालय में भाजपा, कांग्रेस, एनपीपी, यूडीपी , तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. नागालैंड में भी विधानसभा में 60 सीटें हैं यहां पर भाजपा, कांग्रेस, एनपीएफ प्रमुख रूप से चुनावी मैदान में हैं.
त्रिपुरा विधानसभा के के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है. यहां पर भाजपा,सीपीएम, टीआईपीआरए जैसे राजनीतिक दल चुनाव लड़े हैं. मतगणना से इनका भविष्य तय होगा. पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार जबरदस्त तरीके से किया गया. नागालैंड,त्रिपुरा और मेघालय के चुनाव परिणाम क्षेत्रीय दलों की भी भविष्य तय होंगे. मतदान के बाद से ही कुछ क्षेत्रीय छोटे दलों ने अपने पत्र दिखाने शुरू कर दिए हैं. नागालैंड में भाजपा एनडीपीपी के बीच गठबंधन है. भाजपा ने इस राज्य में 20 सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं एनडीडीबी को 40 सीटें दी.
दोपहर बाद 2 बजे तक तीनों राज्यों में चुनावी परिदृश्य हो जाएगा स्पष्ट
त्रिपुरा में कांग्रेस और सीपीएम का गठबंधन है. इससे यहां के सामाजिक समीकरण पर असर पड़ने की आशंका रही थी. संभव है इसका चुनाव परिणाम पर भी असर पड़े. इस गठबंधन से सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन को परेशानी हो सकती है. मतगणना के तहत सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हुई. नागालैंड में पोस्टल बैलट की गिनती में भाजपा एक सीट पर सबसे पहले आगे दिखी है. दोपहर बाद 2 बजे तक तीनों राज्यों में चुनावी परिदृश्य स्पष्ट हो जाएगा.