रांची(RANCHI): ED की कार्रवाई झारखंड में जारी है. अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की अब संपत्ति को ED जब्त करेगी. इसमें पल्स अस्पताल भी शामिल है. पूजा सिंघल को ईडी ने छह जुलाई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कई लोग ईडी की रडार पर आ गए थे.
अवैध कमाई के पैसों से खुला था पल्स अस्पताल
ईडी को पूजा सिंघल प्रकरण में कई साक्ष्य मिले है. जिसमें अवैध कमाई में अर्जित की गयी संपत्ति का ब्यौरा मिला. इसके बाद अब ईडी आईएएस पूजा सिंघल के करोड़ों की संपत्ति को जब्त करेगी. सूत्रों की माने तो पल्स अस्पताल में भी पूजा सिंघल ने निवेश किया है. ईडी पल्स अस्पताल को भी जब्त कर सकती है. पल्स अस्पताल के मालिक अभिषेक झा आईएएस पूजा सिंघल के पति है. पल्स अस्पताल को बनाने में पूजा सिंघल ने भी पैसा लगाया था.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची