धनबाद(DHANBAD): झारखंड में कांग्रेस कोटे के चार मंत्रियों में से एक आलमगीर आलम से कांग्रेस पार्टी दूरी बनानी शुरू कर दी है. उनके मंत्री पद पर इससे कितना खतरा है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन फिलहाल ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम चर्चा में है.
राहुल गांधी के चुनावी सभा से ग्रामीण विकास मंत्री दूर
रांची से लेकर दिल्ली तक लोगों की जुबान पर हैं.कांग्रेस पार्टी कोई ऐसा काम करना नहीं चाहती, जिससे चुनाव पर असर पड़े. इसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार को चाईबासा और बसिया में हुई चुनावी सभा से ग्रामीण विकास मंत्री को दूर रखा गया. वजह यह थी कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव और नौकर के घर से छापेमारी में 35 करोड रुपए से अधिक बरामद किए गए थे. यह बरामदगी प्रवर्तन निदेशालय ने की है. इससे झारखंड में कांग्रेस पार्टी की किरकिरी हुई है. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी है. चर्चा तो तेज है कि रुपए की बरामदगी कही मंत्री पर भारी न पड़ जाए. भाजपा ने इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया है और आलमगीर आलम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विपक्ष को कोई मौका नहीं मिले, इसलिए मंत्री को आगे भी चुनाव अभियान से दूर रखने पर विचार चल रहा है. अगर ऐसा हुआ तो यह आगे चलकर मंत्री पद पर भी खतरा बन सकता है.
ग्रामीण विकास विभाग के ठेके में बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी
इधर प्रवर्तन निदेशालय झारखंड में ताबड़तोड़ छापे मार रहा है. नए-नए धन पशु सामने आ रहे हैं. सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री के आप्त सचिव के नौकर के यहां से कैश बरामदगी के बाद मंगलवार को ईडी की टीम ने कई और ठिकानों पर छापेमारी की. एक ठेकेदार के घर से 2 करोड रुपए से अधिक बरामद होने की खबर है .कई ठिकानों से दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं.ईडी के अधिकारियों के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग के ठेके में बड़े पैमाने पर कमीशन खोरी का खेल हुआ है. इस कमीशन खोरी से होने वाली उगाही को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए ही फ्लैट की खरीद की गई थी. इस फ्लैट में किसी का आना-जाना नहीं था. सिर्फ पैसे रखे जाते थे. हाल के दिनों में ठेकों से कमीशन की राशि यहां रखी गई थी. ईडी की जांच में यह बात सामने आई है कि ठेकेदारों के खास समूह को ही ठेके का आवंटन होता था.
अमर कुमार बाउरी ने विपक्ष पर बोला हमला
इधर रुपए बरामदगी के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कांग्रेस विधायक दल के नेता उनकी सभा में क्यों नहीं दिखे. झारखंड में मिले पैसे के बारे में भी राहुल गांधी को बताना चाहिए कि पैसे किसके हैं. और जिसके पास से रुपए बरामद हुए हैं, उसका मंत्री से क्या संबंध है. यह भी बताएं कि और कितने कांग्रेस नेताओं के पास पैसे रखे हुए हैं. क्या यह सब पैसे चुनाव में दुरुपयोग किए जाने वाले थे. नेता प्रतिपक्ष ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि चुनाव प्रभावित करने के लिए न सिर्फ ट्रांसफर, पोस्टिंग और टेंडर मैनेज के नाम पर पैसों की उगाही की गई बल्कि अपनी पसंद के अधिकारियों को भी चुनाव प्रभावित करने के लिए काम में लगा दिया गया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो