दुमका: बड़ी खबर झारखंड की उपराजधानी दुमका से सामने आ रही है। हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में हर तरफ मातमी सन्नाटा है। घर के अंदर संदिग्ध परिस्थिति में पत्नी और दो बच्चों का शव पड़ा है जबकि घर के बाहर खेत में पति का शव फेंका हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
.jpeg)
सभी के गले में बंधा है रस्सी
जानकारी के अनुरूप रविवार की सुबह बरदही गांव के लोगों ने खेत में बीरेंद्र मांझी का शव पड़ा देखा। हर तरफ शव की चर्चा के बीच पता चला कि घर के भीतर बीरेंद्र की पत्नी आरती कुमारी और दो मासूम का शव भी पड़ा है। एक नजर में ऐसा लग रहा है मानो दोनों मासूम अपनी मां के साथ सोया हुआ है। सभी शव संदिग्ध परिस्थिति में है। सभी के गले में रस्सी बांधा हुआ है जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि गला दबा कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया हो।
बच्चों के साथ मायके में थी पत्नी, कल ही बीरेंद्र पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर पहुंचा था घर
सूत्रों की माने तो आरती और दो बच्चे रोही और विराज के साथ अपने मायके पालोजोरी में थी। कल ही बीरेंद्र पत्नी और दोनों बच्चों को लेकर गांव आया था। सुबह चारों की लाश मिली

पति ने पहले की पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या, फिर पेड़ से लटक कर दी जान : सूत्र
सूत्र यह भी बताते है कि पति वीरेंद्र ने पहले पत्नी और दोनों बच्चों की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद वह भी घर के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी।

हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस मृतक के परिजन और आस पास के लोगों से पूछ ताछ कर रही है। हत्या या आत्महत्या तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है।
.jpeg)
