टीएनपी डेस्क(TNP DESK):रोजाना सभी घरों में तरह तरह के डिश बनते है, या फिर डेली रुटिन जैसे दाल ,चावल, रोटी सब्जी तो बनता ही बनता है.जिसको बनाने और खाने में बर्तन भी गंदे होते है, जिसको लोग स्क्रब या फिर स्पॉज से साफ करते है, जिससे बर्तन तो साफ हो जाते है, लेकिन स्क्रब काफी ज्यादा गंदा हो जाता है, जिसको लोग पानी से साफ करके रख देते है, और महीनों इसको इस्तेमाल करते है, लेकिन एक ही स्क्रब को महीनों इस्तेमाल करने से इसमे कई खतरनाक बैक्ट्रिया पनप जाते है, जो आपके स्वास्थ्य को काफी हानि पहुंचाते है.
लंबे समय तक स्क्रब का इस्तेमाल कर सकता है आपको परेशान
आपको बताये कि स्क्रब दिन भर घरों के किचन में इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए इसको लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, और समय समय पर बदलते रहना चाहिए, वरना ये कंजूसी आपको काफी महंगी पड़ सकती है.आपको एक बात जानकार हैरानी होगी कि स्क्रब में पाये जानेवाले बैक्ट्रिया आपके टॉयलेट सीट से भी गंदे होते है. तो सोचिए इससे बर्तन साफ करने पर आपके हेल्थ का क्या होगा.इसलिए आप भी लंबे समय तक स्क्रब को चेंज नहीं करते है, तो आपको सावधान रहने की जरुरत है.
इस तरह की परेशानियों से घिर सकते है आप
आपको बताये कि आपके बर्तन साफ करनेवाला स्क्रब और स्पॉज दिन भर किचन में इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से हमेशा पानी से ही भीगा रहता है. जिसकी वजह से इसमे फंगस के साथ इसमे जलीय जीवाणु, ई कोलाई पनप जाते है, जिसकी वजह से इसको इस्तेमाल करने से एक तरफ जहां पेट से जुड़ी समस्या शुरु हो जाती है, तो वहीं इसको हाथों से टच करने से आपको कई तरह की स्किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आपको दो से तीन सप्ताह पर अपने स्क्रब को जरुर चेंज करें, या फिर यदि आप इस समस्या से बचना चाहते है, तो कुछ आसान से उपाय करने होंगे.ये उपाय क्या है हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे.
इस तरीके से आप अपने स्क्रब को रख सकते है सुरक्षित
यदि आप गंभीर बीमारियों, खतरनाक बैक्ट्रिया और फंगस के प्रकोप से बचना चाहते है, तो आपको हर दो से तीन सप्ताह के अंदर अपने स्क्रब और स्पॉज को फेंक देना चाहिए. इससे आप गंभीर परेशानियो से बच सकते है.
बर्तन साफ करने के बाद अच्छे से धोये स्क्रब
वहीं स्क्रब को इस्तेमाल करने के बाद इसमे लगे खाने को अच्छे से पानी से साफ करके उसे निचोड़ ले फिर सूखने के लिए रख दें सूखा रहने से इसमे फंगस या बैक्ट्रिया नहीं पनपते है.
इस तरह से नष्ट हो जायेंगे स्क्रब के बैक्ट्रिया
वहीं आप चाहे तो इसे इस्तेमाल करने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए ब्लीच सॉल्यूशन में रख दें, वरना आप इसे 1 से 2 मिनट के लिए ओवन में डाल सकते है इससे इसमे पनपे हुए बैक्ट्रिया नष्ट हो जाते है.