रांची (RANCHI): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और झारखंड के स्टार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी रांची में अपना एक और नया घर बना रहे हैं. यह नया घर रिंग रोड के पास सेंबो इलाके में एक हिलटॉप पर बनाया जा रहा है. धोनी ने यहां लगभग 1 एकड़ 92 डिसमिल जमीन खरीदी है, जिसमें प्लॉट नंबर 822, 1314, 1322 और 1324 शामिल हैं. जमीन के ठीक बगल में सीआरपीएफ का कैंप भी मौजूद है, जिससे यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है.
धोनी की ओर से रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (RRDA) में तीन मंजिला घर बनाने के लिए आवेदन किया गया था. यह आवेदन उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी के नाम से दिया गया था. हालांकि, जमीन कृषि श्रेणी में होने के कारण नियमानुसार अधिकतम सात मीटर ऊंचाई तक ही निर्माण की मंजूरी मिल सकी. इसी वजह से धोनी के नए घर का निर्माण अब ग्राउंड प्लस वन फ्लोर यानी G+1 में किया जाएगा. इससे घर का डिजाइन तो सीमित हो गया, लेकिन संरचना को एक लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट की शैली में ही विकसित किया जा रहा है.
डिजाइन के अनुसार घर का कुल बिल्ट-अप एरिया 2210 वर्गमीटर रखा गया है. ग्राउंड फ्लोर में बड़ा हॉल और मल्टी-कार पार्किंग होगी, जबकि प्रथम तल को तीन अलग-अलग यूनिट के रूप में तैयार किया जाएगा. हर यूनिट में चार कमरे होंगे और सभी यूनिट आपस में जुड़े रहेंगे. घर के पिछले हिस्से में 15×25 फीट का ओपन रिक्रिएशनल एरिया बनाया जाएगा, जो प्राकृतिक माहौल का अहसास देगा.
धोनी के इस सपनों के घर की रूपरेखा देश के युवा और चर्चित आर्किटेक्ट शांतनु गर्ग ने तैयार की है. शांतनु गर्ग आधुनिक आर्किटेक्चर और प्रकृति आधारित डिजाइन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई लग्जरी फार्महाउस और हाई-एंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार किए हैं. गौरतलब है कि धोनी पहले से ही रांची में अपने बड़े फार्महाउस और तकनीक आधारित घर के लिए चर्चा में रहते हैं. अब उनका यह नया हिलटॉप घर आने वाले समय में रांची की नई पहचान बन सकता है और प्रशंसकों के बीच नया आकर्षण भी होगा.
