टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी धुंध की मार जारी है. रिपोर्ट के अनुसार आज यानी शनिवार को भी दिल्ली के आसमान में धुंध छाया रहा. आज की धुंध को 431 पर गंभीर श्रेणी में AQI के साथ कवर किया गया. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर और गंभीर प्लस श्रेणियों के आसपास मंडरा रहा है. इस बीच, नोएडा और गुरुग्राम सहित आसपास के इलाकों में एक्यूआई भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
दिल्ली के आसपास के इलाकों की स्थिति भी गंभीर
दिल्ली के अलावा नोएडा क्षेत्र में 529 का AQI दर्ज किया और SAFAR (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) इंडिया के द्वारा इसे 'गंभीर' श्रेणी में बताया गया. वहीं, गुरुग्राम का AQI 478 पर रहा और 'गंभीर' बना रहा.
वायु गुणवत्ता का सूचकांक जानिए
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 से 100 तक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, और 300 से 400 तक इसे बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर के स्तर पर गंभीर माना जाता है.
सरकारी कर्मचारियों को घर से काम !
दरअसल, बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली-एनसीआर में राज्य की आम आदमी सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए. इसमें अगले आदेश तक प्राथमिक स्कूलों को बंद करना शामिल है, जबकि सरकारी कर्मचारियों को जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाता है तब तक 50 प्रतिशत क्षमता पर 'घर से काम' करने का आदेश दिया गया है.
8 नवंबर तक स्कूल बंद
राज्य सरकार के आदेश के अनुसार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्लास 8 तक के स्कूल पहले ही 8 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं, स्कूलों को क्लास 9 से 12 तक के छात्रों के लिए जहां तक संभव हो ऑनलाइन क्लासेस आयोजित करने के लिए भी कहा गया है. सभी स्कूलों में खेल या मीटिंग जैसी बाहरी गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी.