टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान फिलहाल आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. आए दिन पाकिस्तान से कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग दो वक्त की रोटी के लिए तड़प रहे हैं. ऐसी तंगी के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कहा कि “चाहे POK हो या पाकिस्तान हम चाहते हैं सभी खुश रहें.” उन्होंने कहा कि भारत वसुधैव कुटुम्बकम की बात करता है. ऐसे में वो किसी देश की बदहाली की कामना कैसे कर सकते हैं.
2047 तक विश्व की टॉप अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
वहीं, रक्षा मंत्री से चीन पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि चीन को भारत की ताकत पता है. उन्हें इस बात पर ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि भारत अभी विश्व की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाली देश में सुमार हो गया है. ये देश के लिए बड़ा गर्व की बात है. रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीख करते हुए कहा कि जिस तरह से देश तरक्की कर रही है. भारत आने वाले 2047 तक विश्व की टॉप अर्थव्यवस्था बन जायेगी.
यूपी के प्रयागराज में रक्षा मंत्री ने कही ये बातें
दरअसल, ये सभी बातें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के प्रयागराज में कहीं. राजनाथ सिंह आज यानी शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ के 13वीं में हिस्सा लेने प्रयागराज पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केशरीनाथ के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात की.