टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सोमवार को हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) 2023 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एडमिट कार्ड crpf.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी को जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा 22 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न
सीआरपीएफ एएसआई और हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में एक पेपर होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा. प्रश्न हिंदी भाषा या अंग्रेजी भाषा (वैकल्पिक), जनरल एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पर आधारित होगा. सीबीटी को पास करने वाले उम्मीदवार स्किल टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होने के योग्य होंगे. इसके बाद डाक्युमेन्ट वेरिफिकेशन और एक मेडिकल टेस्ट होगा.
इस भर्ती के जरिए 1458 एएसआई और हेड कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र में एक वैध आईडी प्रमाण के साथ अपने प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है क्योंकि इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- crpf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉग इन करना होगा.
स्टेप 4: अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
नोट: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें