टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया भर में कोरोना अपना फिर से प्रकोप फैलाने लगा है. चीन में बीते दिन अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॅाज़िटिव मरीज मिले हैं. इसे देखते हुए भारत सरकार भी अलर्ट पर है. विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों की अब RT-PCR टेस्ट होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इस टेस्ट में अगर इन देशों से आए किसी भी यात्रियों की रिपोर्ट पॅाज़िटिव आती है, तो उसे क्वारैंटाइन रहना होगा.
चीन में एक दिन में मिले साढ़े तीन करोड़ मरीज
बता दें कि चीन में बीते दिन लगभग साढ़े तीन करोड़ कोरोना पॅाज़िटिव मिले. यह कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी टैली है. इस आंकड़े ने दुनिया भर के देशों को डरा दिया है. भारत में भी लगातार बैठके चल रही हैं. कोशिश है कि संक्रमण फैलने से पहले ही इसे रोक लिया जाए. कोरोना के वैश्विक प्रसार के मद्देनजर भारत में सतर्कता शुरू कर दी गई है. कई कदम उठाए जा रहे हैं. शनिवार से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग होगी. विदेशों से आने वाले यात्रियों पर यह नियम लागू किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से जुड़े सभी हवाई अड्डों पर टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. कम से कम 2% विदेशों से आने वाले यात्रियों के सैंपल्स से लिया जाएंगे. एयरपोर्ट से निकलने पर उन्हें उसी परिसर में अपना सैंपल्स देना पड़ेगा. अगर कोई पॉजिटिव सिम्टम्स आता है तो उन सैंपल्स की जिनोम सीक्वेंसिंग होगी.
पूरे देश में सभी राज्यों में 27 दिसंबर को मॉक ड्रिलिंग
भारत सरकार ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि जिन यात्रियों में कोविड-19 सिम्टम्स पाए जाएंगे उन्हें आइसोलेशन में रखा जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर दिया है. वैसे यह सामान्य रूप से निर्देश पूरे देश के लिए जारी किया गया है कि लोग भीड़ भाड़ में जाने से परहेज करें इसके अलावा मास्क लगाने की आदत डाल लें. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 2 दिन पूर्व ही गाइडलाइंस जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि भीड़-भाड़ इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग के अलावे मास्क लगाने की आदत डालें. इसके अतिरिक्त सैनिटाइजर का भी उपयोग करने को कहा गया है. इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. पूरे देश में सभी राज्यों में 27 दिसंबर को मॉक ड्रिलिंग भी होगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 दिसंबर को कोविड-19 के वैश्विक प्रसार के मद्देनजर मुख्यमंत्री सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पहले भी कर चुके हैं मीटिंग
बता दें कि कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और आला अधिकारी, विशेषज्ञों की मौजूदगी में अहम बैंठक की थी. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वो भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहने और विदेश यात्रा से बचें.
IMA ने कहा मास्क और सेनिटाइजर का करें प्रयोग
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कोरोना के संबंध में गाइडलाइंस के पालन करने का आग्रह किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर कोरोना से संबंधित पूर्व की गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है. भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की बात कही है. घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की जरूरत बताई गई है. एसोसिएशन ने यह भी कहा है कि समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज किया जाना चाहिए. बीते 24 घंटे में देश में 145 नए मामले मिले हैं. चीन में सक्रिय वैरिएंट बीएफ-7 के चार मरीज भारत में मिले हैं. इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है. विदेश की यात्रा जाने से परहेज करने का सुझाव दिया गया है. शादी विवाह, राजनीतिक रैली, सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने से परहेज करने को कहा गया है. अगर किसी प्रकार का कोरोना के लक्षण समझ में आए तो डॉक्टरों से तुरंत सलाह लेना चाहिए.
राज्यों ने शुरू कर दिए हैं एहतियात
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने एहतियात पहले से ही शुरू कर दी है. कई राज्यों ने एयरपोर्ट पर मॉनिटरिंग शुरू कर दी है. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना टास्क फोर्स के गठन की बात कही है. वहीं, अलग-अलग राज्य में कोरोना से बचने के लिए काम शुरू कर दिए गए हैं.