दिल्ली(DELHI): विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गई है. चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस,भाजपा और आप अपने वादों का पिटारा खोल कर जनता को अपनी ओर रुझाने में लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस दिल्ली में झारखंड के तर्ज पर 2500 रुपये देने की घोषणा की है.इस योजना का नाम प्यारी दीदी योजना रखा गया है. इसी कड़ी में झारखंड की मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर अपने अजेंडे को जनता के बीच रखा है. साथ ही आप और भाजपा से कई सवाल पूछा है.
BJP की प्राथमिकताओं में महिलाएं नहीं हैं, महंगाई की मार से महिलाएं जूझ रही हैं, लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।
— Congress (@INCIndia) January 7, 2025
आज दिल्ली की सरकार में क्राइम रेट बढ़ता ही जा रहा है।
दिल्ली में 16,000 से ज्यादा रेप हुए हैं, 30,000 से ज्यादा महिलाओं का अपहरण हुआ है, लेकिन फिर भी इस… pic.twitter.com/ZTNiYm4lOY
दीपिका पांडे सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी और भाजपा पर सवाल उठाया. बताया कि दिल्ली में 16000 से ज्यादा रेप और 30 हजार से अधिक महिलाओं का अपहरण हुआ है.इसमें आरोपी को क्या सजा दी गई यह भी सब के सामने है.दिल्ली में राज्य और केंद्र दोनों सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में फेल है. किसी ने भी कोई पहल महिलाओं को लेकर नहीं किया है.
कांग्रेस जुमले की नहीं, जरूरतमंदों की पार्टी है।
— Congress (@INCIndia) January 7, 2025
जहां भी कांग्रेस की सरकार है- चाहे हिमाचल, कर्नाटक हो या फिर गठबंधन में हो, वहां महिलाओं को केंद्र में रखते हुए उनके सशक्तिकरण के लिए काम किया जा रहा।
• देश को 'लाडली' शब्द से योजना देने वाली पहली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी… pic.twitter.com/9pnw4Ehysp
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि दिल्ली में झारखंड के बड़ी संख्या में लोग रहते है.ऐसे में सभी इस बार कांग्रेस की सरकार बना कर दिल्ली को बचाने का काम करेंगे. शुरुआत में आम आदमी पार्टी से एक नेता आए थे हवाई चप्पल और मोफलर में लेकिन अब वह नेता शीश महल के लाल हो गए है.उन्हे जनता से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया है. पूर्व में कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी उनके किए काम के वजह से दिल्ली बची हुई है.
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने हर वादों को पूरा करने का काम करती है. जिस तरह से कर्नाटक से लेकर झारखंड तक जनता से किए वादे को पूरा किया है. दिल्ली में भी गारंटी लोगों को दी जाती है कि अपने हर वादे को सरकार बनते ही एक एक कर पूरा करने का काम करेंगे.