टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमांचल में बीजेपी कांग्रेस की कांटे की टक्कर चल रही है. 11 बजे तक के रुझानों के अनुसार कभी एक सीट से बीजेपी आगे होती है तो कभी एक सीट से कांग्रेस. बता दें हिमांचल में आप का एक भी खाता नहीं खुल पाया है. बता दें हिमांचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के शुरुआती रूझान आ चुके हैं. इसके अनुसार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस आगे निकल गई है. अभी कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 31 सीटों पर लीड कर रही है. चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 35 सीटों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में इस बार निर्दलीय विधायकों की अहमतियत काफी अहम होगी. जिसके पाले में निर्दलीय विधायक जाएंगे, वही सरकार बना पाएगी. विधानसभा चुनाव में कुल 412 प्रत्याशी मैदान में थे.
हिमांचल की जनता का जनादेश स्पष्ट तो नहीं दिख रहा लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा की सत्ताधारी बीजेपी के अलावा भी यहां की जनता बदलाव के मूड में है. वोटों की गिनती पूरी होने पर साफ होगा की जनादेश किसके पक्ष में जा रहा है.