पटना(PATNA): लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज यानी रविवार को पटना पहुंचे. पटना पहुंचकर चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि वह भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवार के लिए उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने जाएंगे. लेकिन चिराग पासवान ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह एनडीए में शामिल हो गए है या नहीं?
अगले महीने भी चिराग की अमित शाह और मोदी से मुलाकात
चिराग पासवान ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, भाजपा का समर्थन करेगी. उनके पक्ष में चुनाव प्रचार हम लोग करेंगे ताकि उपचुनाव में बीजेपी के कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित हो. चिराग पासवान ने कहा कि लंबे समय से नित्यानंद राय और बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मेरी बातचीत चल रही थी. चिराग पासवान ने कहा कि बीती रात गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई. यह चर्चाएं आने वाले समय में और भी जारी रहेगी. अगले महीने भी चिराग की अमित शाह और नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी.