रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी तपिश बढ़ी हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. CM हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमलावर दिखे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी झारखंडी को जिम्मेवारी लेना होगा. नहीं तो भाजपा गुजरात और अन्य जगहों से प्रत्याशी लाकर यहां से चुनाव लड़ायेगा. चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा सभी जगहों पर बस आदिवासी मूलवासी ही दिखना चाहिए.
समय आ गया है उन्हें बोका बनाएंगे: हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा कि विपक्षी बाहर से लोगों को लाकर हमें बेवकूफ बनाते रहे हैं, बोका बनाते रहे हैं. लेकिन अब समय आ गया है उन्हें बोका बनाएंगे. उन्होंने कहा कि यही हमारी एकजुटता राज्य के विकास और राज्य को बचा सकता है. आज झारखंड के लोगों की सरकार जनता के बीच पहुंच रही है. अधिकारी लोगों को खोज-खोज कर सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं ऐसा झारखंड के इतिहास में पहली बार हुआ है.
एजेंसी किसके दबाव में काम कर रही है, बताएं : हेमंत
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई देश में सिर्फ गैर भाजपा शासित राज्यों में चल रही है. इसका जवाब एजेंसी को भी देना होगा. एजेंसी किसके दबाव में कार्य किए जा रहे हैं. विपक्ष ने सोचा कि आदिवासी बोका होता है इन्हें डरा दो कोर्ट कचहरी दौड़ा दो यह शांत हो जाएंगे. CM ने कहा जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो इनसे क्या डरेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता उनके षड्यन्त्र को जान चुकी है. अब उनकी इस राज्य में नहीं चलेगी.