रांची (RANCHI) : झारखंड में पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है, सभी विधानसभा क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई है. लेकिन कुछ ऐसी शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची जो चौंकाने वाली थी. भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचकर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है. मामला हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत
दरअसल भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग के पास लिखित शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के 135 नंबर बूथ पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी ने दबंगई की है. जानकारी दी गई है कि थाना प्रभारी ने कतार में लगे कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. भाजपा ने आरोप लगाया की एक विशेष पार्टी के लिए थाना प्रभारी संजय कुमार यादव काम कर रहे थे. उन पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है.
जांच में दोषी पाएजाने पर की जाएगी कार्रवाई
इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि कई शिकायतें चुनाव के दौरान मिली है. सभी जगह पर मतदान शांतिपूर्ण हुआ, लेकिन कुछ शिकायत जो मिला है. उसमें जांच की जा रही है जांच में अगर दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.