रोहतास(ROHTAS): बिहार में शरबबंदी को लेकर सरकार लोगों को अलग-अलग तरीके से जागरूक करती है. वहीं रोहतास में एक सरकारी स्कूल की छात्रा गीत गाकर लोगों को नशा नहीं करने के लिए जागरूक कर रही है. जहां तिलौथू प्रखंड के मध्य विद्यालय पतलुका की कक्षा आठ की छात्रा सलोनी कुमारी के द्वारा गाए जा रहे भोजपुरी गीत की मिठास इतनी अच्छी लगती है कि लोग सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. एक तरफ जहां भोजपुरी में अश्लीलता एवं अभद्र गीतों ने इस मीठी बोली को दूषित करने का काम किया है. ऐसे में कक्षा आठ की छात्रा सलोनी के भोजपुरी के गीतों के बोल पर पूरा विद्यालय तालियों से गूंज उठता है. तिलौथू के अलीगंज के रहने वाले नंदकिशोर सिंह की पुत्री सलोनी मध्य विद्यालय पतलूका की छात्रा है और इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह भोजपुरी गीतों के माध्यम से समाज की कुरीतियों पर प्रहार करती है. नशा मुक्ति को लेकर संदेश देती है. गानों के माध्यम से नशा के खिलाफ बात रखती है. साथ ही बुजुर्ग माता-पिता की सेवा कैसे किया जाए? वह अपने गीतों के माध्यम से बताती है. सोनाली स्वच्छता के भी गीत गाती है. साथ ही सामाजिक मुद्दों को भी अपने गीतों में शामिल कर रही है. सलोनी के इस प्रतिभा पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह भी काफी खुश हैं तथा उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. आप भी सुनिए सलोनी कुमारी के भोजपुरी के गीतों की तान....
नशा में डर है..नशा जहर है..... होगी बड़ी खराबी.... भोजपुरी गीत गाकर बच्ची लोगों से शराब छोड़ने की कर रही अपील, देखिए VIDEO
Published at:27 Dec 2022 12:34 PM (IST)