बक्सर(BUXAR): नाबालिग बच्चों की गिरफ्तारी के बाद हुए जन आक्रोश में थर्मल पावर प्लांट में भीषण तोड़फोड़ और आग लगी की घटना के बाद पिछले 6 महीने के बाद बक्सर पहुंचे सांसद के इस गांव के लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. लगातार मंच से केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से लोग सवाल कर रहे थे कि आप इतने दिनों से आंदोलनरत किसानों के बीच ना तो कभी कोई सुध लेने पहुंचे और ना ही किसानों की समस्या को लेकर कोई शासकीय या प्रशासनिक पहल की है.
आज मंत्री के आते ही सभा में हो हल्ला-हंगामा शुरू हो गया. वहीं मंत्री के वापस जाते समय किसानों के भेष में आए उपद्रवी तत्वों ने मंत्री के काफिले पर रोड़ाबाजी कर दी. घटना में मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं एस्कॉर्ट्स और सुरक्षाकर्मी से भारी चूक हुई. घटना को लेकर बनारपुर गांव के ग्रामीण अशोक तिवारी ने बताया कि इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी स्तर पर किसान इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करते. किसानों के भेष में आए असामाजिक तत्व की पहचान कर उन्हें कार्यक्रम में आने से रोकने का भी प्रयास किसान करेंगे.