RRC WR Railway Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखनेवाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इन दिनों रेलवे में बम्पर वैकेंसी निकाली गई है. तो जो भी युवा रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने वेस्टर्न रेलवे के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्तियां Sports Quota के तहत की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से हो गई है. वहीं आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 दिसंबर तक है.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
सभी पदों पर भर्ती के लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता राखी गई है. जिसमें लेवल 1 और लेवल 5 तक के पद हैं. लेवल 1 के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही आईटीआईटी सर्टिफिकेट के साथ खेल योग्यता( sporting ability) का होना भी जरूरी है. वहीं लेवल 2 और 3 के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ sporting ability होना चाहिए. लेवल 4 और 5 के लिए Graduation डिग्री के साथ sporting ability होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
भारतीय डाक विभाग में 1899 पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, आज से कर सकते हैं आवेदन
आयु सीमा(Age Limit)
आरआरसी डब्ल्यूआर रेलवे भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए age calculation 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के ही होगा. आरआरसी इसके लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं करेगी. मेरिट के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग(General Class) के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.