रांची (RANCHI): सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में युवक की मौत से जुड़े मामले में पुलिस के दो अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. रिश्वत और दुर्व्यवहार के आरोप सही पाए जाने के बाद थाना प्रभारी अशोक कुमार और मुंशी परशुराम को निलंबित कर दिया गया है.
परिजनों ने शिकायत की थी कि मामले की जांच के दौरान दोनों अधिकारियों ने उनसे रिश्वत मांगी और बदसलूकी भी की. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए रांची रेंज के आईजी और एसएसपी ने पूरी जांच कराई. जांच रिपोर्ट में दोनों पर लगे आरोप सही साबित हुए.
इसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और मुंशी दोनों को पद से हटा दिया। प्रशासन ने कहा है कि मामले की आगे भी निगरानी की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.
