साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में जियाउल नामक कबाड़खाना के अवैध संचालन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कार्रवाई करने वाले अधिकारियों ने निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर बन रहे पुल पर लगे कई कीमती लोहे के सामान को भी जब्त किया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कबाड़ संचालक जियाउल कई दिनों से अंधेरे का फायदा उठाकर कीमती लोहे की चोरी कर रहा था और उसे कबाड़खाना में रखकर मोटी रकम में बेचने की फिराक में था. सूचना मिलने पर राजमहल थाना पुलिस ने छापेमारी कर 8 से 10 ट्रैक्टर लोड कीमती लोहे के सामान को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कबाड़ संचालकों में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर