धनबाद (DHANBAD): धनबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. चिरकुंडा के लायकडीह और कोलियासोल प्रखंड के बोरिया गांव में अमरजीत शर्मा के यहां एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा कि छापेमारी में गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक और जिलेटिन मिला है. वहां मिले विस्फोटकों की गिनती की जा रही है. अमरजीत के गोदाम में पहले मुर्गी फार्म खुला था. पांच साल पहले आंधी में एस्बेस्टस शीट उड़ गए थे. इसके बाद इस गोदाम में क्या काम हो रहा था, इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है.
BREAKING : धनबाद में NIA की रेड, भारी मात्रा में विस्फोटक और जिलेटिन बरामद

Published at:09 Apr 2025 08:40 AM (IST)