रांची (RANCHI): रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई. रिंगरोड स्थित हेहल टोल प्लाज़ा के पास पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर उसी हथियार से खुद पर वार कर लिया. आरोपी लालू करमाली को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उसकी पत्नी ममता देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
आपसी विवाद बना जानलेवा
जानकारी के अनुसार, लालू करमाली और ममता देवी ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से दोनों के बीच लगातार विवाद चल रहा था. लालू हेहल टोल प्लाज़ा में काम करता था और वहीं वह अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई. गुस्से में लालू ने तेज धार वाले हथियार से ममता पर हमला कर दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई.
खुद पर भी किया हमला
पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि उसी हथियार से अपना गला काट लिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
