TNP DESK-महाकुंभ में आए दिन घटनाएं हो रही हैं. प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कुंभ मेला के सेक्टर 8 में बजरंग दास मार्ग पर आग लगी है. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने से टेंट और अन्य सामान जलकर राख हो गए. घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में 7 फरवरी को भी आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसमें कई टेंट जल कर राख हो गए थे. शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में आग लगी थी. इस आग के कारण सेक्टर-18 में कई पंडाल जल कर राख हो गए थे.