पटना (PATNA) : बिहार में नए डीजीपी के नाम पर मुहर लग गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस का नया प्रभारी कप्तान बनाया गया है. उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बता दें कि आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं, आरएस भट्टी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है.
जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आलोक राज अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के रूप में भी कार्य करेंगे. यह आदेश बिहार के राज्यपाल के आदेशानुसार जारी किया गया है. अधिसूचना पर हस्ताक्षर एम.एस. रिजवानी द्वारा किए गए हैं. बिहार सरकार के इस निर्णय से आलोक राज को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और भी अधिक सुदृढ़ बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.