बोकारो (BOKARO): बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वृद्ध दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना जोशी कॉलोनी स्थित बाली होटल परिसर की है, जहां 65 वर्षीय महावीर साव और उनकी 60 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी मृत अवस्था में पाए गए. दोनों लंबे समय से अपने होटल पर राशन, चाय और पकौड़ी की दुकान चलाते थे और इलाके में सरल स्वभाव वाले दंपती के रूप में जाने जाते थे.
सोमवार सुबह रोज की तरह लोग नाश्ता लेने पहुंचे, लेकिन होटल बंद मिला. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोला. अंदर का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए. आंगन खून से सना हुआ था. भीतर महावीर साव का शव पड़ा था, जबकि उनकी पत्नी कौशल्या देवी का गला कटा हुआ था. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दोनों पर रात के समय हमला किया गया है.
सूचना मिलते ही हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठा किए और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है.
दंपती की बहू अनीता देवी ने आरोप लगाया कि उनके सास-ससुर की बहुत ही क्रूर तरीके से हत्या की गई है. हालांकि, पुलिस अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. जांच अधिकारी पुरानी रंजिश, लूट की नीयत, पारिवारिक तनाव या व्यापार से जुड़े विवाद समेत सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रहे हैं.
स्थानीय लोग इस घटना से बेहद सदमे में हैं, क्योंकि दंपती काफी समय से इस इलाके में दुकान चलाते थे और सभी से मिलकर रहते थे. मृतक दंपती के दो बेटे और एक बेटी हैं. परिवार इस घटना से पूरी तरह टूट गया है और इलाके में शोक का माहौल है.
