टीएनपी डेस्क(TNP DESK): लोकसभा चुनाव का समय धीरे-धीरे करीब आ रहा है. ऐसे में एक दल से दूसरे दलों में जाने वाले नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है.अपने दल में कमजोर पड़ रहे नेता दूसरे दल की रस्सी थाम कर चुनाव की नैया पार करने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी के लिए यह प्लस पॉइंट इसलिए है कि अभी देश में माहौल कुछ इस तरह का है कि सभी को यह लग रहा है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पूरी ताकत के साथ केंद्र में सरकार बनाएंगे यानी लोकसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत के साथ एनडीए सत्ता में आएगा. दूसरे दल से बीजेपी में आने वाले लोगों की संख्या अधिक है.ताजा जानकारी हम आपको दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य तमिलनाडु के बारे में दे रहे हैं.यहां पर भाजपा ने एक बड़े क्षेत्रीय दल में सेंधमारी की है.
AIADMK को लगा बड़ा झटका
तमिलनाडु में शासन करने वाले एक बड़े राजनीतिक दल ए आई ए डी एम के रहा है. इस दल में बड़ी सेंधमारी की गई है.पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इन नेताओं के आने से दक्षिण भारत के इस प्रमुख राज्य में भाजपा की ताकत बढ़ी है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की मौजूदगी में दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में एआईएडीएमके के 15 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद ने भाजपा का दामन थाम लिया है.इनमें के वाडिवेल, एम रत्नम, आर चिन्नास्वामी, पीएस कंडास्वामी जैसे नेता प्रमुख है.
तमिलनाडु बीजेपी की ताकत बड़ी है
दक्षिण भारत का एक प्रमुख राज्य तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत बधाई है पूर्व में यही एआईएडीएमके के साथ भाजपा का चुनावी तालमेल रहा करता था.आज इस क्षेत्रीय दल के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जब से तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में के अन्नामलाई काम करना शुरू किए हैं तब से इस राज्य में भाजपा तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. इस प्रदेश में एक अच्छा माहौल भाजपा के पक्ष में बनता दिख रहा है. भाजपा का दामन थामने वाले इन नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की.इसके अलावा 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.