पटना(PATNA): बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जनवरी को बिहार आएंगे. इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पीसी कर दी. संजय जायसवाल ने बताया कि जेपी नड्डा 3 जनवरी को बिहार आएंगे. बीजेपी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक वैशाली लोक सभा दृष्टिकोण से काफी अहम होगी. इसके साथ ही वे बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उन्होंने बताया कि वैशाली लोकसभा का यह सम्मेलन अभूतपूर्व होगा.
“बिहार के कृषि मंत्री को शर्म आनी चाहिए”
इसके साथ ही बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में पर्याप्त मात्रा में यूरिया और dap उपलब्ध है. बावजूद किसानों को यूरिया नही मिल पा रहा है, ये दुखद है. बिहार के कृषि मंत्री को शर्म आनी चाहिए. अधिकारियों की मिलीभगत से कृत्रिम कमी पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, वह अपर्याप्त है. इन्हें तो अपने मॉल की जानकारी देनी चाहिए. प्रेमचंद गुप्ता से कौन सी सम्पति मिली. ये भी तेजस्वी को बताना चाहिए.
“यह सरकार अपराधियों की सरकार है”
सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर भी उन्होंने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चार महीने में जितने भी नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे है वे सभी उस समय की है, जब हमारी यानी जदयू बीजेपी की सरकार थी. यह सरकार अपराधियों की सरकार है. एसएसपी के ट्रांसफर पर संजय जायसवाल ने कहा कि ऐसे-ऐसे अधिकारी की पोस्टिंग हुई है जिनकी छवि ठीक नही रही है. मुझे भट्टी साहब से ऐसी उम्मीद नही थी.