टीएनपी डेस्क (TNP DESK ): आज कल लोगों के बीच मोबाइल फोन का लत इस प्रकार हावी हो गया है कि लोग एक वक्त का खाना छोड़ सकते है. लेकिन अपना मोबाइल फोन नहीं छोड़ सकते. मीडिया रिपोर्ट में कई बार ऐसे मामले सामने आते रहते है. जहां आम नागरिक अपने फोन के लिए क्या कुछ नहीं कर देते. लेकिन क्या सिर्फ मोबाइल फोन के कारण आप अपना घर छोड़ सकते है. सुनने में यह काफी अजीब लग रहा होगा. लेकिन बिहार के हाजीपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएगें.
बता दें कि यह मामला बिहार के हाजीपुर स्थित लालगंज थाना क्षेत्र का है. जहां 15 दिन पहले इलियास नाम युवक का बड़े ही धूमधाम से हाजीपुर की ही रहनेवाली सबा खातून के साथ निगाह हुआ था. लेकिन बस दो हफ्तों के भीतर ही दोनों की शादी उजड़ गई. दरअसल नई नवेली दूल्हन को मोबाइल चलाने का लत इस प्रकार हावी था कि उसने पति के मना करने के बावजूद भी फोन चलाती रहती थी. इस बीच दोनों के बीच काफी बार झगड़ा भी हुआ. लेकिन दुल्हन ने अपनी आदत छोड़ने के बजाये पति को ही छोड़ दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकी के अनुसार इलियास की पत्नी पूरे दिन Instagram और FB पर एक्टिव रहती थी औऱ घर के कामों में ध्यान नहीं देती थी. जिसके कारण इलियास ने उसे मोबाइल को लेकर रोकना-टोकना शुरू कर दिया. सास और ससुराल के अन्य लोगों ने भी सबा को मोबाइल को लेकर रोका. जो सबा को पसंद नहीं आया. जिसके बाद आज सवा ने अपनी मां को फोन किया और रो-रोकर सारी बात बताई. बेटी को फोन में रोता देख उसकी मां, भाई और परिवार के अन्य लोग बेटी की ससुराल पहुंच गए. जहां दो परिवारों को बीच काफी काहा सुनी हुई. इसी बीच सबा के आंखों से आंसू निकल जाती है. जो देख सबा का भाई गुस्से में आकर अपने ही जीजा पर बंदूक तान देता है. इस बीच कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए दुल्हन के भाई को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है. लालगंज थाना प्रबारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही है. वहीं, दुल्हन अपना ससुराल छोड़ कर खुशी-खुशी मायके चली गई.
आमने सामने भिड़े दोनों परिवार
सबा की मां का कहना है कि बेटी की शादी की मेंहदी भी नहीं सूखी थी. निकाह के अगले दिन से ही सुसराल वालों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया. मेरी बेटी का मोबाइल छीन लिया. घरवालों से भी बात नहीं करने देते हैं. वहीं दूल्हे इलियास की मां का कहना है कि उनके आरोप झूठे हैं. मामला केवल इतना है कि बहू दिन भर मोबाइल चलाती रहती है. हमने मना किया को तो ये नौबत आ गई.