कटिहार(KATIHAR):इन दिनों युवाओं पर सोशल मीडिया पर वायरल और फेमस होनो का ट्रेड चल रहा है, सभी क समय में फेमस होना चाहते है, जिसके लिए कुछ भी करने को तैयार है.ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है, जहां के गेड़ाबाड़ी बाजार में तीन युवकों को रील बनाना काफी महंगा पड़ गया.
पुलिस ने काटा चालान
दरअसल तीनों युवक अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाकर अजीब वेशभूषा और गाड़ी को भी मिट्टी से लेप कर ज्यादा लाइक और कमेंट पाने के लिए रील वीडियो बना रहे थे, उस दौरान बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और मौके पर कोढ़ा थाने की पुलिस पहुंच गई, और तीनों युवक जो एक ही बाइक पर सवार होकर रील बना रहे थे, तीनों को धर दबोचा. पुलिस ने पूछताछ करते हुए छह हजार रुपये का फाइन भी काट दिया .
तीनों युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गई
आपको बताये कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के गीराबारी बाजार में तीन युवकों मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद बाबुल एक बाइक पर सवार होकर गेड़ाबाड़ी बाजार में यूट्यूब के लिए रील बनाने लगे, रील बनाने के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम की स्थिति उत्पन हो गई.जाम की समस्या को लेकर कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर एक ही बाइक पर तीनों युवकों के द्वारा सवार होकर बीच बाजार में सड़क पर रील बना रहे थे, जहां तीनों युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया.