पटना(PATNA): पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद रामकृपाल का होली खेलने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे एक अलग अंदाज में होली खेलते नजर आ रहे हैं. गले में ढोलक लटका कर और जेसीबी मशीन पर चढ़कर पूर्व सांसद अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव मॉर्निंग वॉकर्स के साथ होली मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने होली को लेकर कहा कि, कई वर्षों से हम लोग गांधी मैदान में होली का आयोजन कर रहे हैं. यहां एक दूसरे से गले मिलते हैं, प्रेम बांटते हैं. पूरे बिहार वासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. होली के पहले होलिका दहन हुआ जितनी भी बुराइयां थी खत्म हो गई. आज नए प्रदेश में नई सोच के साथ अच्छाईयों के साथ खुशियों के इस त्यौहार में गले मिलकर त्यौहार मनाए.