पटना(PATNA): साइबर ठग आम से लेकर खास लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं और इसी कड़ी में साइबर ठगी के नए शिकार हुए हैं बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबाहानी. साइबर ठगों ने बीते रविवार को मुख्य सचिव आमिर सुहावनी के अकाउंट में सेंधमारी करते हुए 90 हजार रुपए उड़ा लिए, जिसके बाद आमिर सुबहानी ने तुरंत इसकी सूचना आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को दी, जिसके बाद ईओयू की टीम जांच कर रही है.
अकाउंट से 90,000 रुपये निकाले गए
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के अकाउंट से 90,000 रुपये निकाल लिए गए, लेकिन गनीमत रही कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और ईओयू को इसकी जानकारी दी. हालांकि जालसाज पैसे की निकासी नहीं कर सका था. क्योंकि 90,000 रुपये को बैंक खाते में ब्लॉक कर दिया था. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ में आने के बाद फ्रॉड के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. इस मामले के बाद अन्य अधिकारियों के बीच भी हड़कंप सा मच गया है कि आखिर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ धोखाधड़ी कैसे की गई.