मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार की सुबह मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की.यह छापेमारी चकिया थाना क्षेत्र के कोइला बेलवा और आदापुर थाना क्षेत्र के अररा गाँव में जारी है. NIA की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी ऑपरेशन में सक्रिय रूप से शामिल है.
हवाला कारोबार से जुड़ी जांच की आशंका
सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी हवाला कारोबार से जुड़ी एक बड़ी जांच का हिस्सा बताई जा रही है.हालांकि NIA की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन क्षेत्र में भारी सुरक्षा और जांच एजेंसी की मौजूदगी को देखते हुए कार्रवाई को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दोनों गाँवों में हलचल
IA की टीम दोनों गाँवों में हलचल पहुँचते ही दोनों गाँवों में हलचल बढ़ गई है. कई ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है. ऑपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है और बाहरी लोगों का प्रवेश सीमित किया गया है.फिलहाल, NIA की ओर से छापेमारी के उद्देश्य और परिणाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. मामले में आगे के खुलासे का इंतजार है.
